छोटे व्यापारियों के लिए Google

    छोटे व्यापार हमारी अर्थव्यवस्था और समुदाय की रीढ़ हैं. हम जानते हैं कि मौजूदा हालात सबके लिए मुश्किल हैं और छोटे व्यापारी भी इससे बच नहीं सके हैं. हम उनकी मदद करना चाहते हैं. छोटे व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उनके व्यापार को लगातार सही तरह से चलाए रखने में, डिजिटल टूल अब पहले से भी कहीं ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं. इस मुश्किल दौर में आपके व्यापार की मदद के लिए, हमने कुछ उपयोगी सुझाव, ट्रेनिंग, और संसाधन इकट्ठे किए हैं.

    आपके व्यापार के लिए मददगार प्रॉडक्ट

      • Google पर अपने व्यापार की प्रोफ़ाइल अपडेट करें

        लगातार बदल रहे इस माहौल में, आपके ग्राहक आपके व्यापार के बारे में ताज़ा जानकारी पाते रहना चाहते हैं जैसे व्यापार के खुलने का समय, उपलब्ध प्रॉडक्ट, सेवाएं, वे आपसे संपर्क कैसे करें, और डिलीवरी के बारे में सूचनाएं.

        पक्का करें कि आपने सभी ऑनलाइन माध्यमों जैसे कि आपकी वेबसाइट, Google पर व्यापार की प्रोफ़ाइल, और सोशल मीडिया पर ताज़ा जानकारी दी है.

        Google My Business आपके व्यापार की मुफ़्त प्रोफ़ाइल बनाता है. साथ ही, इससे Google Search और Maps पर आपके व्यापार आसानी से दिखते हैं. आप अपने व्यापार की मुफ़्त प्रोफ़ाइल, Google My Business ऐप या google.com/business पर भी देख सकते हैं.

      • बिना संपर्क में आए डिजिटल पेमेंट स्वीकार करें

        आजकल, खास तौर पर डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहक तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इसके लिए लोग 80 से ज़्यादा BHIM UPI ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं. क्यूआर कोड या फ़ोन नंबर के इस्तेमाल से, आप इन सभी ऐप्लिकेशन के ज़रिए पैसे पा सकते हैं.

        Google Pay for Business ऐप्लिकेशन, पैसे चुकाने का आसान और सुरक्षित डिजिटल तरीका है. इससे आपके बैंक खाते में सीधे पैसे पहुंचते हैं और नए ग्राहक भी आसानी से आपकी दुकान ढूंढ पाते हैं.

        आप इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल या तेलुगु में कर सकते हैं.

      • अपने Google Ads कैम्पेन को अपडेट करें

        मौजूदा हालात और ग्राहकों के व्यवहार में लगातार होने वाले बदलावों की स्थिति में, ऑनलाइन विज्ञापन एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों को ताज़ा जानकारी देते रह सकते हैं. Google Ads की मदद से, आप ग्राहकों के काम की सूचनाएं उन तक पहुंचा सकते हैं, जैसे कि आपके ऑफ़र में होने वाले बदलाव, नए इन्वेंट्री, और व्यापार के घंटों के बदलाव.
        Google Ads आपके विज्ञापन कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ कर सही मैसेज को, सही वक्त पर और सही लोगों तक पहुंचाता है. आपके व्यापार की खास बातों को विज्ञापन में दिखाने के लिए, आपको Google Ads कैम्पेन को अपडेट कर लेना चाहिए.

      • अपने व्यापार को घर बैठे संभालें

        शायद आप और आपकी टीम अभी भी घर से काम कर रहे हों या हो सकता है कि आप भविष्य में ऐसा करने के बारे में सोच रहे हों. ऐसे में Google Meet और Google Drive जैसे मुफ़्त डिजिटल टूल के इस्तेमाल से, आप और आपकी टीम घर बैठे भी एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं. Google की प्रीमियम वीडियो मीटिंग की सुविधा अब सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध है. व्यापार की सुरक्षित मीटिंग के लिए बनाए गए Google Meet को हमने फिर से डिज़ाइन किया है, ताकि इसे सभी लोगों को मुफ़्त में उपलब्ध कराया जा सके. इस तरह से हम आपकी मदद कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल Gmail या meet.google.com से कर सकते हैं.

    छोटे व्यापारों के लिए सुझाव

    क्विक हेल्प वीडियो

    क्विक हेल्प वीडियो

    क्विक हेल्प, #GrowWithGoogle की ओर से छोटे और आसान वीडियो की एक सीरीज़ है. इसमें अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं, ताकि आप डिजिटल टूल का इस्तेमाल अच्छी तरह से कर सकें.

    लाइवस्ट्रीम शुरू करने या व्यापार की प्रोफ़ाइल को अपडेट करने जैसे टास्क के वीडियो देखें और चुटकियों में अपना काम खत्म करें.

    डिजिटल कौशल सीखने के लिए मुफ़्त ट्रेनिंग